¡Sorpréndeme!

Shraddha Murder Case : आज होगा आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट | FSL

2022-12-02 1,028 Dailymotion


#shraddhamurdercase #fsl #tiharjail

श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में शुक्रवार को आफताब पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट करवाया जाएगा। एफएसएल के अधिकारियों ने गुरुवार शाम इसकी सूचना दी। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों की वजह से एफएसएल की चार सदस्यीय टीम व मामले की जांच कर रहे अधिकारी तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट करेंगे।